अगलगी की घटनाओं को गंभीरता से लें अधिकारी

अरवल ग्रामीण : समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में अापदा की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान कई प्रकार के आवश्यक निर्देश सभी अंचल पदाधिकारी को दिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी व कर्मियों को तत्परता पूर्वक कार्य करना चाहिए ताकि आम लोगों को किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 3:44 AM

अरवल ग्रामीण : समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में अापदा की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान कई प्रकार के आवश्यक निर्देश सभी अंचल पदाधिकारी को दिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी व कर्मियों को तत्परता पूर्वक कार्य करना चाहिए ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. अगलगी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिया कि अगर किसी भी व्यक्ति के घर में अगलगी की घटना हो तो उन्हें प्रशासन द्वारा दी जाने वाली तमाम सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराएं.

वहीं वंशी एवं करपी अंचलाधिकारी को कार्यकाल में परिवर्तन लाने के लिए कहा गया. बैठक के दौरान वंशी व करपी सीडीपीओ द्वारा अगलगी की घटनाओं की जानकारी नहीं रहने के कारण अगले बैठक में तैयारी के साथ आने को कहा गया. इस वर्ष अब तक कलेर में ग्यारह, अरवल दो, वंशी पंद्रह अगलगी की घटनाओं की पूरी जानकारी जिलाधिकारी ने ली. डीएम ने बैठक के दौरान निर्देश दिया कि अगलगी की घटनाओं में तत्काल अठारह सौ बरतन के लिए दो हजार वस्त्र एवं अन्य सामग्री के लिए छह हजार रुपये तत्काल देने का निर्देश दिया. यदि खलिहान में अगलगी की घटना हो तो इसके लिए आकलन कर फौरन प्रतिवेदन भेजने को कहा गया. वहीं अगलगी की घटना में पशु की मृत्यु हो तो उसे पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा गया.

अगलगी से बचाव के लिए सभी प्रखंडों में बड़े-बड़े फ्लैक्स प्रमुख स्थानों पर लगाने को कहा गया. अगलगी की घटना की सूचना देने के लिए 8102633171 नंबर को आम लोगों के लिए उपलब्ध कराया गया. बैठक में एडीएम राकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद के अलावा सभी सीओ उपस्थित थे.

डीएम ने अापदा की समीक्षा बैठक की
अगलगी की घटनाओं में तुरंत राहत उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

Next Article

Exit mobile version