पढ़ाया गया आचार संहिता का पाठ
गर्भवती महिलाओं व विकलांगों को बिना कतार में लगे वोट दिलवाया जायेगा करपी (अरवल) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी करपी प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों को सामूहिक रूप से संबोधित किया. उन्होंने प्रत्याशियों को चुनाव नियमावली का पाठ पढ़ाते हुए आचार संहिता के दायरे में चुनाव कार्य में सहयोग […]
गर्भवती महिलाओं व विकलांगों को बिना कतार में लगे वोट दिलवाया जायेगा
करपी (अरवल) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी करपी प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों को सामूहिक रूप से संबोधित किया. उन्होंने प्रत्याशियों को चुनाव नियमावली का पाठ पढ़ाते हुए आचार संहिता के दायरे में चुनाव कार्य में सहयोग करने का आह्वान किया.उन्होंने प्रत्याशियों से सरकारी सहयोग में विश्वास जताते हुए चुनाव कार्य में अपनी मर्यादा बनाये रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी 276 बूथों पर जिला प्रशासन की नजर है, कहीं से भी कोई अनियमितता बरदाश्त नहीं की जायेगी.
अफवाहों से बचने का निर्देश देते हुए सभी प्रत्याशियों को मतदान के दिन चुनावी नियम का पालन करना अनिवार्य होगा. जिलाधिकारी ने मतदाताओं की सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. वहीं गर्भवती महिलाओं और विकलांगों को बिना कतार में लगे वोट दिलवाया जायेगा. समयावधि के अंदर मतदान के लिए आवंटित जरूरी पहचान पत्र के साथ आनेवाले मतदाताओं को मतदान कराना जिला प्रशासन का दायित्व है, वहीं प्रत्याशियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए उन्होंने इसे दूर करने का भी आश्वासन दिया. इस मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा ने प्रत्याशियों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त कराते हुए कहा कि कहीं से भी कोई गड़बड़ी से निबटने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्षम है. मतदाताओं और प्रत्याशी सुरक्षा को लेकर निश्चिंत रहें. चुनाव कार्य के लिए क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद है.
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, एडीएम नरेंद्र प्रसाद, डीएसपी संतोष कुमार, बीडीओ एवं थानाध्यक्ष मौजूद थे.
जनसंपर्क अभियान चलाया : हुलासगंज. दावथू पंचायत के पंचायत समिति प्रत्याशी सुजीत कुमार उर्फ पप्पू ने आज पंचायत के लाट, दावथु, गंगापुर, बिजली पर, मुसौली, आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में कामता सिंह, राजेश कुमार, अजय कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.