21 सहायक मतदान केंद्र भी बनाये गये हैं
करपी, अरवल. पंचायत चुनाव को लेकर करपी में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड क्षेत्र में स्थित कुल 276 मतदान केंद्रों पर सोमवार को 129496 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें.
इनमें 69169 मतदाता पुरुष तथा 60327 मतदाता महिला हैं अइयारा पंचायत मंे कुल 7666 मतदाता हैं इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 4159 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 3507 है. पुरैनिया सेरता पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 4851 है इनमें पुरुष 2573 तथा महिला 2278 मतदाता हैं. नगवां पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 6471 है इनमें पुरुष मतदाता 3437 तथा महिला मतदाता 3034 हैं किंजर पंचायत में कुल 8278 मतदाता हैं, इनमें 4495 पुरुष तथा 3783 महिला मतदाता हैं रोहाइ पंचायत में कुल 7089 मतदाता है, इनमें पुरुष 3784 तथा महिला 3305 मतदाता हैं.
कोचहसा पंचायत में कुल 7312 मतदाता हैं इनमें पुरुष 3837 तथा महिला 3475 मतदाता हैं. परिचारी पंचायत में कुल 8505 मतदाता हैं, इनमें पुरुष 4405 तथा महिला 4103 मतदाता हैं़ मुरारी पंचायत में 6829 मतदाता हैं. इनमें 3682 पुरुष तथा 3147 महिला मतदाता है. डोरा पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 7401 है़ इनमें पुरुष मतदाता 3987 तथा महिला मतदाता 3441 हैं. खजुरी पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 7174 है इनमें पुरुष 3806 तथा महिला 3368 मतदाता हैं. बेलखारी पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 6324 है. इनमें पुरुष मतदाता 3717 तथा महिला मतदाता 3207 हैं.
करपी पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 8052 है इनमें पुरुष 4299 तथा महिला 3753 है. पुराण पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 7332 है इनमें पुरुष मतदाता 3900 तथा महिला मतदाता 3432 है. चौहर पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 5768 है. इनमें पुरुष मतदाताओं 3134 तथा महिला मतदाता 2634 हैं. बेलखरा पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 4801 है. इनमें पुरुष 2555 तथा महिला मतदाता 2246 है. शहरतेलपा पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 5596 है, इनमें पुरुष 3060 तथा महिला वोटर 2536 हैं.
केयाल पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 8133 है. इनमें पुरुष 4357 तथा महिला 3776 वोटर हैं. बम्भई पंचायत में कुल मतदाता 5683 है इनमें पुरुष 2933 तथा महिला 2750 है रामपुर चाय पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 5628 है इनमें पुरुष मतदाता 3049 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 2579 है.
तृतीय चरण में भाग लेने वाले कर्मियों को सामग्री उपलब्ध करायी गयी: करपी, अरवल. तृतीय चरण में होने वाले चुनाव को संपन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त किये गये पीठासीन पदाधिकारी समेत अन्य कर्मियों ने शनिवार को करपी प्रखंड कार्यालय में अपना योगदान किया. यहां इन्हें चुनाव कार्य संपन्न करवाने के लिए सभी सामग्रियां उपलब्ध करवा दी गयी. मतदान कर्मियों ने अपना सामग्री तथा पारिश्रमिक प्राप्त कर कलस्टर सेंटर पर रवाना हो गये. प्रखंड कार्यालय में इस कार्य को लेकर कर्मियों को भारी भीड़ उमड़ पड़ी जिन्हें यंत्रों के माध्यम से निर्देश दिये जा रहे थे.
अरवल ग्रामीण. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसके तहत शनिवार को करपी प्रखंड मुख्यालय में मतदान कर्मियों ने अपना योगदान दिया. सभी कर्मियों को अग्रिम राशि के साथ-साथ मतदान पेटी व मतदान से संबंधित अन्य सामान उपलब्ध कराया गया. तृतीय चरण के लिए करपी प्रखंड में 276 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें दो चलंत मतदान केंद्र भी बनाये गये हैं. 187 भवनों में सभी मतदान केंद्र को स्थापित किया है. इसके अलावा 21 सहायक मतदान केंद्र भी बनाया गया है.
स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए 24 सेक्टर दंडाधिकारी, 4 जोनल दंडाधिकारी, 2 सुपर जोनल दंडाधिकारी के अलावा 54 पीसीसीपी की तैनाती की गयी है. तृतीय चरण में 1 लाख 29 हजार 479 मतदाता मतदान में भाग लेंगे, जिसमें 69 हजार 153 पुरुष एवं 60 हजार 317 महिला मतदाताओं के अलावा नौ थर्ड जेंडर हैं.
सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बल की तैनाती किये गये हैं. मतदान 2 मई को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक का समय निर्धारित है. सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, रैंप के अलावा अन्य प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. तीसरे चरण के मतदान में 19 मुखिया पदों के लिए 257, 19 सरपंच पदों के लिए 96, 26 पंचायत समिति सदस्य के लिए 194 एवं पंच के लिए 359 व वार्ड सदस्य के लिए 679 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं.