करपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ पंचायत चुनाव. सभी अफवाहों व कयासों पर मतदाओं का उत्साह भारी पड़ा. कड़ी धूप को देखते हुए पुरुष व महिला मतदाता सुबह-सवेरे ही अपने-अपने बूथों पर वोट डालने के लिए पहुंच गये थे. हालांकि दोपहर में वोटरों की संख्या कम हो गयी थी,
परंतु शाम होते ही लाइनें लंबी हो गयीं. क्षेत्र में कुल 60.85 फिसदी वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया. लोकतंत्र के इस महापर्व में महिला वोटरों ने भी अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करायी. वहीं, नये वोटरों युवक व युवतियों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया. पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराये जाने पर राजद प्रखंड अध्यक्ष अलख पासवान ने बधाई देते हुए व्यवस्था को लोकतंत्र के प्रति आस्था बढ़ाने वाला बताया.