छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण हुआ मतदान
Advertisement
गड़बड़ी फैलाने के आरोप में आठ गिरफ्तार
छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण हुआ मतदान करपी (अरवल) : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान प्रखंड क्षेत्र में छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. चुनाव के दरम्यान गड़बड़ी फैलाने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया. सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया सभी 276 मतदान केंद्रों पर शुरू […]
करपी (अरवल) : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान प्रखंड क्षेत्र में छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. चुनाव के दरम्यान गड़बड़ी फैलाने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया. सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया सभी 276 मतदान केंद्रों पर शुरू हुई. जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष और पुलिस कप्तान दिलीप कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान का जायजा लेते रहे. डीएम ने बताया कि तीसरे चरण के चुनाव को लेकर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. गश्ती दल मतदान केंद्रों पर भ्रमण करते रहे.
हालांकि कुछ मतदान केंद्रों पर प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हल्की झड़प हुई .जिस पर सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति को सामान्य बनाया. प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 159 पर दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच नोक-झोंक हुई. सूचना मिलते ही पुलिस बल का प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया गया. वहीं बूथ संख्या 220 महावीरगंज में बोगस वोटिंग की सूचना पर पहुंचे गश्ती दल पर असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की.
वहीं केयाल में पुलिस बल द्वारा फायरिंग करने की अफवाह पूरे दिन उड़ती रही, लेकिन डीएम और पुलिस कप्तान ने इसे अफवाह बताया. चुनाव के दरम्यान मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी फैलाने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement