14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान के लिए वोटरों में दिखा गजब का उत्साह

कुर्था (अरवल) : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष तथा पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्र अरवल के द्वारा आज संयुक्त रूप से 75 से अधिक मतदान केंद्रों का सतत निरीक्षण किया. कुल 169 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण व स्वच्छ तरीके से मतदान हुआ. पिंजरावा के मतदान संख्या 21,22,23 तथा 24 पर वोगस मतदान करने वाले आधा […]

कुर्था (अरवल) : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष तथा पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्र अरवल के द्वारा आज संयुक्त रूप से 75 से अधिक मतदान केंद्रों का सतत निरीक्षण किया.
कुल 169 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण व स्वच्छ तरीके से मतदान हुआ. पिंजरावा के मतदान संख्या 21,22,23 तथा 24 पर वोगस मतदान करने वाले आधा दर्जन असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया. मतदान केंद्र संख्या 133 निधवा पर एक विक्षिप्त मतदाता कुछ मतपत्र लेकर भाग गया जिसे बाद में पुन: प्राप्त कर लिया गया तथा संबंधित व्यक्ति पर प्राथमिकी पीठासीन द्वारा की गयी. मतदान केंद्र 14 उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरा बाजार के बूथ पर लवकुश यादव का पोस्टर तथा फोटो लगा हुआ था जिसके विरुद्ध डीएम ने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया . संवेदनशील पंचायतों धमौल, बारा, इब्राहिमपुर, पिंजरावा, कोदमरई, संचई, के विभिन्न बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. प्रखंड में कुल 78553 मतदाता हैं, जिसमें 48187 मतदाताओं ने वोट डाले.
मतदान का प्रतिशत 61.50 रहा. मतदान के दौरान पांच मोटरसाइकिल दो चार चक्का वाहन तथा 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया. मतदान के बाद 1190 प्रत्याशियों का किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद हो गया. चुनाव मैदान में जिला पर्षद के 52 पंचायत समिति के लिए 128, मुखिया के लिए 199, सरपंच के लिए 209, वार्ड के लिए 416, तथा पंच के लिए 299 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. मतगणना 13 मई को इंटर विद्यालय कुर्था में होगा. मतगणना कक्ष में सीसीटीवी लगाये गये हैं.मतगणना की वीडियोग्राफी करायी जायेगी.
1567 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद
मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के 22 पंचायतों के लिए हुए मतदान में 1567 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे. जिनका भाग्य मतदान के पश्चात मतपेटी में कैद हो गया. इस चुनाव में मुखिया पद के लिए 356 प्रत्याशी, सरपंच पद के लिए 112, पंसस के लिए 199, वार्ड के लिए 720, पंच के लिए 132 और जिला परिषद के तीन पदों के लिए 48 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े थे. इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 21 मई के मतगणना के बाद होगा.
वहीं मतदान के उपरांत शाम से प्रखंड क्षेत्र के गांव के चौपालों और मखदुमपुर बाजार के विभिन्न नुक्कड़ों पर प्रत्याशियों की जीत हार की चर्चा शुरू हो गयी है. विभिन्न पदों के प्रत्याशी और उनके समर्थक अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे है. वहीं इस दावे को प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के लोग झुठला रहे है और अपनी डफली अपना राग अलापने में लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें