लावारिस हालत में मिलीं दो मतपेटियां
करपी (अरवल) : प्रखंड कार्यालय परिसर की झाड़ी से लावारिस हालत में दो मतपेटियां मिलने से सनसनी फैल गयी. यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रवीण कुमार सुमन और अंजनी कुमार मतपेटियों को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गये हैं. वहीं, प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की […]
करपी (अरवल) : प्रखंड कार्यालय परिसर की झाड़ी से लावारिस हालत में दो मतपेटियां मिलने से सनसनी फैल गयी. यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रवीण कुमार सुमन और अंजनी कुमार मतपेटियों को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गये हैं. वहीं, प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ भी मतपेटियाें को देखने के लिए जुट गयी. इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. बरामद मतपेटियां किस बूथ की हैं,
पुलिस व निर्वाची पदाधिकारी पता लगा रहे हैं. सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि बरामद मतपेटियां चुनाव के पहले मानवीय भूल के कारण स्टोर स्थल से ले जाते समय छूट गयी हैं. इसमें कहीं से भी कोई हेराफेरी या साजिश प्रतीत नहीं होती है. हालांकि मतपेटियों के ऊपरी हिस्सा को खोलने की कोशिश प्रतीत होती है, जिससे क्षेत्र के प्रत्याशियों में कई तरह की शंकाएं उत्पन्न हो रही हैं.