शांतिपूर्ण मतदान कराने में प्रशासन रहा सफल

करपी, अरवल : जिले के अति संवेदनशील वंशी प्रखंड में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होना प्रशासन के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है. भले ही इस प्रखंड में मात्र आठ पंचायत ही हों, लेकिन अधिकतर बूथ अति संवेदनशील थे,जहां शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती था. चुनाव के पूर्व जिलाधिकारी आलोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 5:22 AM

करपी, अरवल : जिले के अति संवेदनशील वंशी प्रखंड में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होना प्रशासन के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है. भले ही इस प्रखंड में मात्र आठ पंचायत ही हों, लेकिन अधिकतर बूथ अति संवेदनशील थे,जहां शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती था. चुनाव के पूर्व जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष और पुलिस कप्तान दिलीप कुमार मिश्र ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की थी.

यह अपील मतदान के दिन महिला -पुरुषों की लंबी-लंबी कतार के रूप में सभी बूथों पर दिखायी पडुी. गश्ती दल जहां गड़बड़ी की संभावना वाले मतदान केंद्रों का दौरा कर रहा था, वहीं जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पदाधिकारी हर एक बूथ का जायजा लेकर शांतिपूर्ण चुनाव का अवलोकन करते दिखे.

Next Article

Exit mobile version