60 मामलों में 24 का हुआ आॅन स्पाॅट िनष्पादन
अरवल (ग्रामीण) : डीएम आलोक रंजन घोष व एसपी दिलीप कुमार मिश्र ने अपने-अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया. डीएम के जनता दरबार में कुल 60 मामले पहुंचे, जिनमें 24 मामले को ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. शेष मामले को निष्पादन के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के पास भेज दिया गया. जनता […]
अरवल (ग्रामीण) : डीएम आलोक रंजन घोष व एसपी दिलीप कुमार मिश्र ने अपने-अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया. डीएम के जनता दरबार में कुल 60 मामले पहुंचे, जिनमें 24 मामले को ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया.
शेष मामले को निष्पादन के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के पास भेज दिया गया. जनता दरबार में अधिक बिजली बिल पहुंचने तथा उसमें सुधार करने के लिए आवेदन भी दिया गया. इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन राशि वितरण नहीं करने, इंदिरा आवास की राशि नहीं मिलने, भूमि विवाद एवं बैंकों द्वारा ऋण की स्वीकृति नहीं करने की शिकायत भी पहुंची. मौके पर एडीएम नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, डीडीसी विंदेश्वरी प्रसाद, एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी राकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
इधर, एसपी कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में 30 मामले पहुंचे. सभी मामलों को संबंधित थाने में निष्पादन के लिए भेजा गया. जनता दरबार में राजेंद्र सिंह ने अरवल थाने के कांड संख्या 120 के अभियुक्त को गिरफ्तार करने की मांग की. अनुराधा देवी की शिकायत है कि वह बैदराबाद बाजार में ब्यूटी पार्लर चलाती हैं. मकान मालिक द्वारा बिना कहे सभी सामान फेंक दिया गया. विजय गुप्ता ने चोरी गये ट्रैक्टर को बरामद करने की मांग की है.