मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद का चुनाव 16 को
अरवल (ग्रामीण) : नगर पर्षद मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद का चुनाव 16 मई को होगा. चुनाव को लेकर मुख्य पार्षद के लिए कई संभावित प्रत्याशी अपने-अपने खेमे मजबूत करने में रात-दिन एक किये हुए हैं. ऐसे तो संभावित प्रत्याशी अपनी-अपनी उम्मीदवारी का पता खोलने से परहेज कर रहे हैं, लेकिन चर्चाओं में पूर्व पार्षद […]
अरवल (ग्रामीण) : नगर पर्षद मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद का चुनाव 16 मई को होगा. चुनाव को लेकर मुख्य पार्षद के लिए कई संभावित प्रत्याशी अपने-अपने खेमे मजबूत करने में रात-दिन एक किये हुए हैं. ऐसे तो संभावित प्रत्याशी अपनी-अपनी उम्मीदवारी का पता खोलने से परहेज कर रहे हैं, लेकिन चर्चाओं में पूर्व पार्षद अमरेंद्र कुमार, पूर्व पार्षद नित्यानंद सिंह, ज्योति रंजन कुमार, रामाकांत शर्मा, उर्फ टून्ना शर्मा एवं चंद्रभूषण सिंह मुटल मुख्य पार्षद के लिए दावेदारी की चर्चा है.
सभी दावेदार नव निर्वाचित सदस्यों से संपर्क कर रहे हैं तथा अपने – अपने पक्ष को मजबूत करने के लिए हरेक हथकंडे अपना रहे हैं. हालांकि अधिकतर प्रत्याशी किसी-न- किसी संभावित प्रत्याशियों के साथ दूसरे शहर में छिपे हुए नवनिर्वाचित सदस्यों के जिले में नहीं रहने तथा मोबाइल बंद रहने के कारण पार्षद के उम्मीदवारों की धड़कनें तेज हो रही हैं.