सोनवरसा से नीलम, सकरी से उद्धव व वासीलपुर से वीरेंद्र निर्वाचित

मतगणना कार्य शांतिपूर्ण रहा जारी अरवल, ग्रामीण : निर्धारित समय आठ बजे से सदर प्रखंड का मतगणना कार्य नगर भवन में एडीएम सह पर्यवेक्षक नरेंद्र प्रसाद सिन्हा की देखरेख में शुरू हुआ. मतगणना के लिए 16 टेबुल बनाया गया है. पहले दिन सोनवरसा, सकरी, वासीलपुर व भदासी पंचायतों का मतगणना कार्य किया गया. इसमें सोनवरसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2016 7:55 AM
मतगणना कार्य शांतिपूर्ण रहा जारी
अरवल, ग्रामीण : निर्धारित समय आठ बजे से सदर प्रखंड का मतगणना कार्य नगर भवन में एडीएम सह पर्यवेक्षक नरेंद्र प्रसाद सिन्हा की देखरेख में शुरू हुआ. मतगणना के लिए 16 टेबुल बनाया गया है. पहले दिन सोनवरसा, सकरी, वासीलपुर व भदासी पंचायतों का मतगणना कार्य किया गया. इसमें सोनवरसा से नीलम कुमारी, सकरी से उद्धव सिंह, वासीलपुर से वीरेंद्र कुमार मुखिया पद के लिए निर्वाचित हुए.
वहीं भदासी से दिलीप शर्मा मुखिया पद के लिए निर्वाचित घोषित किये गये़ मतगणना शुरू करने के पूर्व विभिन्न पदों के प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों को मतगणना कक्ष में जाने के लिए मुख्य द्वार पर गहन तलाशी ली गयी. सभी को मेटल डिटेक्टर की जांच से गुजरना पड़ा. मतगणना कक्ष में किसी को मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को ले जाने पर रोक लगा दी गयी है. सबसे पहले सोनवरसा पंचायत के पहले राउंड में मतगणना की गयी. दूसरे राउंड में सकरी वासीलपुर और भदासी पंचायतों के कुछ बूथों की मतगणना शुरू की गयी. विधि-व्यवस्था को देखते हुए मतगणना कक्ष के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहने के कारण प्रत्याशियों के समर्थक बाहर जमा रहे.
मतगणना परिणाम जानने के लिए समर्थक मुख्य द्वार के करीब सट जा रहे थे. हर कोई अपने-अपने चहेते प्रत्याशियों का रिजल्ट जानने के लिए आतुर दिखे. इस दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच भाग-दौड़ का खेल पूरे दिन जारी रहा. प्रतिनियुक्त पुलिस के खदेड़ने पर बाहर जाते तथा धीरे-धीरे पुन: मतगणना कक्ष की बाहरी दीवार के समीप जमा हो जाते. विधि-व्यवस्था को देखते हुए मतगणना कक्ष की सुरक्षा में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी की तैनाती की गयी है. सदर थानाध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मी विधि-व्यवस्था पर पैनी नजर रखे हुए थे.
मतगणना धीमी गति के कारण समाचार प्रेषण तक अधिकारिक तौर पर किसी प्रत्याशी के जीत की घोषणा नहीं की जा सकी है. डीएम आलोक रंजन घोष एवं एसपी दिलीप कुमार मिश्र ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया एवं निर्वाची पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मतणगना कार्य हर हाल में निष्पक्ष रूप से करें.

Next Article

Exit mobile version