शिविर लगाकर पशुओं का किया गया इलाज

अरवल ग्रामीण : जिला पशुपालन पदाधिकारी वाल्मिकी शर्मा के निर्देश पर सदर प्रखंड क्षेत्र के मदन सिंह के टोला पर शिविर लगाकर 65 पशुओं की नि:शुल्क चिकित्सा एवं नि:शुल्क दवा दी गयी. शिविर में पशुपालकों ने मवेशियों का इलाज कराया. शिविर में पशुओं के सभी प्रकार के रोग के आधार पर इलाज एवं मुफ्त दवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 5:18 AM

अरवल ग्रामीण : जिला पशुपालन पदाधिकारी वाल्मिकी शर्मा के निर्देश पर सदर प्रखंड क्षेत्र के मदन सिंह के टोला पर शिविर लगाकर 65 पशुओं की नि:शुल्क चिकित्सा एवं नि:शुल्क दवा दी गयी. शिविर में पशुपालकों ने मवेशियों का इलाज कराया. शिविर में पशुओं के सभी प्रकार के रोग के आधार पर इलाज एवं मुफ्त दवा दी गयी. शिविर में डाॅ. अथर इमाम एवं डाॅ. कुमार वीरेंद्रनाथ ने पशुपालकों से कहा कि तकलीफ होने पर पशु भी बोलता है.

लेकिन हमलोग उसकी भाषा को समझ नहीं पाते. अनुभव के आधार पर उसके तकलीफ को जाना जाता है. चिकित्सक ने कहा कि पशुओं के रोगग्रस्त होने पर कई प्रकार के लक्षण दिखने लगते हैं. लक्षण के आधार पर ही पशुपालकों को पशु को बीमार होने का आभास हो जाता है. उन्होंने कहा कि पशुओं की रक्षा से ही पशुपालकों की आर्थिक स्थित सुदृढ़ हो सकती है. शिविर में पशुओं के रखरखाव एवं कई प्रकार के रोगों के लक्षणों की जानकारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version