फर्जीवाड़ा करने के आरोप में एक को किया गिरफ्तार
अरवल ग्रामीण : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक अरवल शाखा में फर्जी तरीके से राशि निकालने के प्रयास में संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि शाखा प्रबंधक देव कुमार दास के बयान पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शाखा प्रबंधक ने अपने बयान में […]
अरवल ग्रामीण : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक अरवल शाखा में फर्जी तरीके से राशि निकालने के प्रयास में संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि शाखा प्रबंधक देव कुमार दास के बयान पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शाखा प्रबंधक ने अपने बयान में चर्चा की है कि खाता नंबर 7025044441098 से राशि निकालने के लिए संतोष चौधरी रोहाई निवासी नौ हजार का वाउचर भर कर जमा किया.
जबकि उक्त खाता फतेहपुर संडा उच्च विद्यालय के शिक्षक राम सुंदर प्रसाद सिंह का है. शिक्षक तीन मई 2016 को खाता से नौ हजार की राशि निकाली थी जिस पर उक्त शिक्षक ने आपत्ति जताया एवं बैंक को उन्होंने शिकायत पत्र के माध्यम से कहा कि उन्होंने अपने खाता से राशि निकासी नहीं की है. इस शिकायत पर बैंक अलर्ट हो गयी. जैसे ही रोहाई निवासी चौधरी ने निकासी का वाउचर भरा बैंक ने उसकी सघन जांच की एवं फजीवाड़ा करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कराया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चौधरी को जेल भेजा जा रहा है.