सड़क किनारे ताड़ी बेची, तो जायेंगे जेल

समीक्षा बैठक. 950 शराबियों की सूची सौंपी बैठक में सभी िवभागों के अधिकारी हुए शामिल अरवल (ग्रामीण) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गया में सात निश्चयों एवं शराबबंदी को लेकर आहूत बैठक को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में सभी विभागों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डीएम आलोक रंजन घोष ने की. बैठक में मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2016 12:37 AM

समीक्षा बैठक. 950 शराबियों की सूची सौंपी

बैठक में सभी िवभागों के अधिकारी हुए शामिल
अरवल (ग्रामीण) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गया में सात निश्चयों एवं शराबबंदी को लेकर आहूत बैठक को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में सभी विभागों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डीएम आलोक रंजन घोष ने की. बैठक में मुख्यमंत्री की गया में 28 मई को होनेवाली बैठक की जानकारी दी गयी. इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन को सभी प्रखंडों में आदतन शराबियों को शिविर लगा कर काउंसेलिंग करने तथा असामान्य रोगी को नशामुक्ति अस्पताल में भरती करने का निर्देश दिया.
पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को घर-घर शौचालय निर्माण की प्रक्रिया पूरी कर लाभुकों को 12 हजार रुपये अविलंब देने का निर्देश दिया गया. प्रोत्साहन राशि भुगतान की प्रक्रिया सरल बनाने को कहा गया. नशामुक्ति केंद्र के पदाधिकारियों को महादलित टोले में प्राथमिकता के आधार पर शिविर लगा कर काउंसेलिंग करने को कहा गया.
बैठक में जिले में 950 आदतन शराबियों की सूची सौंपी गयी. इस बैठक में एसपी ने सभी थानों को शराब सेवन एवं व्यापार करनेवालों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया. शराब की नयी नीति को शत-प्रतिशत कार्यान्वयन के लिए सघन जांच एवं सभी थानों पर चेक पोस्ट लगाने को कहा. चेक पोस्ट के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किये जाने की जानकारी दी गयी. बैठक में हाट बाजार तथा सड़क से 100 मीटर के अंदर ताड़ी बेचनेवालों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया गया. बैठक में जीविका कर्मियों को शराबियों तथा शराब के व्यवसाय करनेवालों की सूची तैयार करने,
शराब के व्यवसाय संचालित होनेवाले कच्चा मकान को ध्वस्त करने तथा पक्के मकान को सील करने को कहा गया. इस समीक्षा बैठक में एडीएम नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, डीडीसी विंदेश्वरी प्रसाद, एसडीओ सत्येंद्र कुमार, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, एसपी दिलीप कुमार मिश्रा, डीएसपी संतोष कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दिलेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version