पोल गाड़ने के विवाद में जाम की सड़क
मखदुमपुर : पोल गाड़ने को लेकर छरियारी गांव के लोगों से उत्पन्न हुए विवाद के बाद जमालपुर के ग्रामीणों ने जमालपुर मोड़ के समीप मखदुमपुर-नबाबगंज पथ को जाम कर दिया. सीओ अरुण कुमार वर्मा ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटवा दिया. जमालपुर गांव के लोग अपने गांव में बिजली ले जाने के लिए […]
मखदुमपुर : पोल गाड़ने को लेकर छरियारी गांव के लोगों से उत्पन्न हुए विवाद के बाद जमालपुर के ग्रामीणों ने जमालपुर मोड़ के समीप मखदुमपुर-नबाबगंज पथ को जाम कर दिया. सीओ अरुण कुमार वर्मा ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटवा दिया. जमालपुर गांव के लोग अपने गांव में बिजली
ले जाने के लिए छरियारी गांव के बधार में पोल गाड़ रहे थे, जिसका छरियारी गांव के ग्रामीणों ने विरोध किया. छरियारी गांव के लोगों का कहना था कि नहर पर वाले रास्ते से पोल गाड़ कर ले जाओ, जिसका जमालपुर गांव के लोगों ने जम कर विरोध किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने जमालपुर मोड़ के समीप नबाबगंज पथ को तीन घंटे तक जाम रखा. जाम की वजह से जमालपुर मोड़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.