अरवल : पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि के विरोध में जिला कांग्रेस इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पुतले दहन भगत सिंह चौक पर जलाये. पुतला दहन के पूर्व जिला कांग्रेस कार्यालय से दोनों मंत्रियों के पुतले के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस नेतृत्व जिलाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने किया. जुलूस शहर की विभिन्न सड़कों से गुजर कर भगत सिंह चौक पहुंचा, जहां पर पुतला दहन के बाद नुक्कड़ सभा की गयी.
संबोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि औद्योगिक घराने के चार लोगों पर करोड़ों रुपये टैक्स का बकाया है. लेकिन, केंद्र सरकार ने उन लोगों से टैक्स वसूली की दिशा में कोई कदम नहीं उठायी. उलटे समय-समय पर डीजल, पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि की जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमत 20 बैरल तक पहुंच गयी है.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमत के मुताबिक डीजल की कीमत 25 रुपये प्रति लीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए. निशाद अख्तर अंसारी, जावेद अख्तर, कामेश्वर शर्मा, कासी पासवान, संजय कुमार सिन्हा, राजू विश्वकर्मा, खदेरन सिंह, लालमणि भारती समेत अन्य ने सभा को संबोधित किया.