पत्रकार को दी जायेगी श्रद्धांजली
अरवल : एक अखबार के कार्यालय प्रभारी पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या से पूरे जिले के पत्रकार मर्माहत हैं. नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) बिहार जिला इकाई ने स्थानीय सांस्कृतिक भवन में 27 मई को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की है. आयोजित सभा को सफल बनाने के लिए स्थानीय शहर में बुद्धिजीवियों एवं पत्रकारों ने संयुक्त […]
अरवल : एक अखबार के कार्यालय प्रभारी पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या से पूरे जिले के पत्रकार मर्माहत हैं. नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) बिहार जिला इकाई ने स्थानीय सांस्कृतिक भवन में 27 मई को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की है. आयोजित सभा को सफल बनाने के लिए स्थानीय शहर में बुद्धिजीवियों एवं पत्रकारों ने संयुक्त बैठक की.बैठक की अध्यक्षता देवेंद्र कुमार ने की. बैठक में उपस्थित लोगों ने हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा की लोकतंत्र की रक्षा करने में सरकार विफल हो रही है. पत्रकार पर हमला सीधे लोकतंत्र पर हमला है.
बुद्धिजीवियों ने कहा कि पत्रकार को अपना काम करते रहने की जरूरत है, ताकि लोकतंत्र सुरक्षित रह सके. बताते चलें कि 27 मई को आहुत श्रद्धांजलि सभा में जिले के बुद्धिजीवी वर्ग एवं जिले के पत्रकार शामिल होकर श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद हत्या के विरोध में जिला एवं प्रखंड स्तर पर कैंडल मार्च निकाला जायेगा. बैठक में जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार, संतोष कुमार, अरुण कुमार, सुशील कुमार, शैलेश कुमार, अजीत कुमार, राजु कुमार, अनिल शर्मा दिलीप कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.