वंशी (करपी) : रोहाई ग्राम में बुधवार के अहले सुबह पांच बजे के करीब गोली चलने से एक युवक घायल हो गया. घायल युवक का नाम अरमान बताया जा रहा है. जख्मी अरमान को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गली में पीसीसी का कार्य करवाया जा रहा है. इसी क्रम में मो अरमान एवं प्रमोद सिंह के बीच नाली निकालने को लेकर उत्पन्न विवाद में प्रमोद सिंह ने देशी कट्टे से फायर कर दिया. गोली अरमान को लगी और वह जख्मी हो गया.
जख्मी के परिजनों ने देशी कट्टे को छिन लिया और करपी थानाध्यक्ष प्रेमचंद कुमार को एक खाली खोखे के साथ सौंप दिया. इस संबंध में जख्मी के बयान पर प्रमोद सिंह समेत एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डीएम आलोक रंजन घोष, एसपी दिलीप कुमार मिश्र, डीएसपी संतोष कुमार, एसडीएम सत्येंद्र कुमार एवं स्थानीय मुखिया अभिषेक रंजन समेत अन्य पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी से मुलाकात करने के बाद रोहाई गांव में घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस के अनुसार गांव में शांति का माहौल है.