केंद्र का संचालन नियमित रूप से करने का निर्देश
करपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं की सेक्टर बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता पर्यवेक्षिका सोनल कुमारी ने की. उपस्थित सेविकाओं को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षिका ने 29 मई से शुरू हो रहे पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाने में शत प्रतिशत योगदान […]
करपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं की सेक्टर बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता पर्यवेक्षिका सोनल कुमारी ने की. उपस्थित सेविकाओं को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षिका ने 29 मई से शुरू हो रहे पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाने में शत प्रतिशत योगदान देने की बात कही. उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि इसको सफल बनाने में सेविकाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है.
जिस तरह पल्स पोलियो अभियान टीकाकरण समेत अन्य कार्यों में अहम भूमिका निभायी है, उसी प्रकार इस अभियान को भी आप सफल बनाएं. उन्होंने केंद्र का संचालन ससमय तथा नियमित रूप से करने का निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र के संचालन में कोताही बरतने वाली सेविकाओं के खिलाफ वरीय पदाधिकारियों को लिखा जायेगा. इस मौके पर सेविका मांडवी कुमारी, डेजी कुमारी, दीपमाला, पम्पी कुमारी समेत दर्जनों सेविकाएं उपस्थित थीं.