प्रथम प्रधानमंत्री को दी गयी श्रद्धांजलि

अरवल : जिला कांग्रेस कार्यालय में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की 52वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आजादी के बाद विश्व में मानचित्र पर स्वतंत्र राष्ट्र की बुनियाद स्थापित किया. देश के चौतरफा विकास की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2016 7:36 AM

अरवल : जिला कांग्रेस कार्यालय में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की 52वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आजादी के बाद विश्व में मानचित्र पर स्वतंत्र राष्ट्र की बुनियाद स्थापित किया. देश के चौतरफा विकास की नींव रखी. नेताओं ने कहा कि उन्होंने पंचवर्षीय याेजना के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, औधोगिक विकास को कार्यान्वित किया.

उनकी नीतियों पर चल कर ही देश का विकास हो सकता है, लेकिन मोदी सरकार ने उनकी नीतियों को दरकिनार कर देश को बाजार के हवाले कर दिया है. इस कारण देश में महंगाई चरम पर है. गरीबी तेजी से बढ़ रही है. सभा को निसार अख्तर अंसारी, काशी पासवान, मदन यादव, कामेश्वर शर्मा, राजू विश्वकर्मा, जावेद अख्तर, अरुण कुमार भारती, सुरेंद्र शर्मा सहित कई लोगों ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version