व्यवसायी के कर्मी से साढ़े तीन लाख रुपये की लूट
रसूलपुर : थाना क्षेत्र के रसुलपुर बाजार के पास बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने मंगलवार को सरेशाम आलू व्यवसायी के कर्मचारी से साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिये. घटना उस समय हुई जब आलू व्यवसायी मिथलेश प्रसाद का कर्मचारी रामदयाल प्रसाद थैले में रुपये लेकर बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जमा करने जा […]
रसूलपुर : थाना क्षेत्र के रसुलपुर बाजार के पास बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने मंगलवार को सरेशाम आलू व्यवसायी के कर्मचारी से साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिये. घटना उस समय हुई जब आलू व्यवसायी मिथलेश प्रसाद का कर्मचारी रामदयाल प्रसाद थैले में रुपये लेकर बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जमा करने जा रहा था,
तभी एक बाइक पर सवार हथियार से लैस दो अपराधियों ने घेर लिया और हथियार का भय दिखा कर रुपये छीन कर चैनपुर की तरफ फरार हो गये. घटना शाम करीब चार बजे की है. आलू व्यवसायी की दुकान छपरा-सीवान रोड पर हनुमान मंदिर के पास है और बैंक शाखा रसूलपुर-चैनपुर पथ पर है. दुकान से बैंक शाखा की दूरी महज 300-400 मीटर है. मिथलेश का कर्मचारी रामदयाल पैदल रुपये झोला में लेकर जा रहा था.
लूट की घटना के बाद पुलिस को सूचना देने के लिए व्यवसायी काफी देर तक परेशान रहे. उस समय थानाध्यक्ष का सरकारी मोबाइल स्विच ऑफ
व्यवसायी के कर्मी से…
था. बाजार से एक व्यक्ति ने थाने पर जाकर घटना की सूचना दी. पुलिस करीब एक घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंची. सअनि नित्यानंद सिंह के द्वारा लूट के मामले की जांच की जा रही है.
इस संबंध में व्यवसायी के कर्मचारी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. लूट की इस घटना से व्यवसायियों में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है. व्यवसायियों का कहना है कि पुलिस गश्त नहीं होने और लापरवाही बरते जाने के कारण सीमावर्ती जिले के अपराधी काफी सक्रिय हो गये हैं.