स्क्रीन टच दो मोबाइल व डिक्कियों की एक दर्जन चाबी बरामद
Advertisement
चोरी की बाइक के साथ दो धराये
स्क्रीन टच दो मोबाइल व डिक्कियों की एक दर्जन चाबी बरामद एक मास्टर चाबी और डिक्की तोड़ने के कई उपकरण भी मिले अरवल : शहर के एसबीआइ बैंक के बाहर दो डिक्की चोर को चोरी की माटरसाइकिल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से स्क्रीन टच दो मोबाइल, विभिन्न मोटरसाइकिलों एवं […]
एक मास्टर चाबी और डिक्की तोड़ने के कई उपकरण भी मिले
अरवल : शहर के एसबीआइ बैंक के बाहर दो डिक्की चोर को चोरी की माटरसाइकिल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से स्क्रीन टच दो मोबाइल, विभिन्न मोटरसाइकिलों एवं विभिन्न प्रकार की डिक्कियों की एक दर्जन चाबी, एक मास्टर चाबी एवं डिक्की तोड़ने के कई उपकरण बरामद किये गये. सदर थानाध्यक्ष कन्हैया प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बैंक के बाहर एवं भीतर सादे लिबास में पुलिस को लगाया गया था.
पुलिस की निगरानी के दौरान एक मोटरसाइकिल पर बैंक के बाहर एवं एक भीतर ग्राहकों के निकासी पर नजर गड़ाये बैठा था. उन्होंने कहा कि दोनों के संदिग्ध आचरण पर पुलिस नजर गड़ाये थी. अचानक बैंक के भीतर वाला चोर हड़बड़ी में किसी का पीछा करने के ख्याल से बैंक के बाहर मोटरसाइकिल पर बैठा दूसरे चोर के पास पहुंचा तभी पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को बिजली ऑफिस के पास से पुराण निवासी प्रवीण कुमार की मोटर साइकिल के डिक्की से चार लाख तथा 10 मार्च को देवकांत कुमार गोपालपुर मेहन्दिया निवासी की मोटरसाइकिल की डिक्की से साढ़े तीन लाख की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली थी. जिसके अनुसंधान में दोनो चोरों का नाम आया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मंटु कुमार उर्फ सरस यादव तथा नेहाल कुमार दोनो कटिहार जिले के नया टोला जुराबगंज थाना कोड़ा का निवासी है. वर्तमान में दोनों आरा जीरोमाइल में डेरा लेकर रहते हैं. घटना में दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है . पुलिस के समक्ष आरा, अरवल, औरंगाबाद, जहानाबाद में सक्रिय रहने की जानकारी दी है. थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुअनि रविरंजन कुमार के नेतृत्व में पुअनि सतेंद्र कुमार, सुनील अत्रे, बलवंत कुमार ने दोनों को गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement