पीडीएस दुकानों का करें औचक निरीक्षण: डीएम
शिकायतें मिलने पर तुरंत जांच करने का निर्देश आरोप सिद्ध होने पर करें कड़ी कार्रवाई पीडीएस दुकानों पर सूचना पट्ट लगाने का दिया निर्देश अरवल : समाहरणालय सभाकक्ष में खाद्य आपूर्ति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डीएम आलोक रंजन घोष ने की. बैठक में राशन केरोसिन वितरण की समीक्षा की गयी. जून माह के […]
शिकायतें मिलने पर तुरंत जांच करने का निर्देश
आरोप सिद्ध होने पर करें कड़ी कार्रवाई
पीडीएस दुकानों पर सूचना पट्ट लगाने का दिया निर्देश
अरवल : समाहरणालय सभाकक्ष में खाद्य आपूर्ति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डीएम आलोक रंजन घोष ने की. बैठक में राशन केरोसिन वितरण की समीक्षा की गयी. जून माह के राशन केरोसिन उठाव के लिए सभी पीडीएस दुकानदारों से पांच जून तक तथा जुलाई माह के उठाव के लिए 15 जून तक ड्राफ्ट जमा करवाने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसएफसी ने बताया कि दो तीन दिनों के अंदर 130 बेल गनी बैग पहुंच जायेगा.
गनी बैग के अभाव में सीएफआइ की गति धीमी पड़ी है. डीएम ने सभी मिलरों से सीएमआर का चावल 15 जून तक हर हाल में गोदाम में जमा कराने का निर्देश दिया. बैठक में आर्थिक जनगणना की उपलब्ध रिपोर्ट में आधार कार्ड की सघन जांच का कार्य 30 जून तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया. आर्थिक जनगणना में जिनका आधार कार्ड नहीं है उनका आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया. बैठक में सभी पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. शिकायतें मिलते ही तुरंत जांच करने एवं आरोप सिद्ध होने पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.
प्रतिदिन समय पर पीडीएस की दुकानें खुला रखने, पीडीएस के दुकानों पर सूचना पट्ट टांगने तथा सूचना पट्ट पर राशन केरोसिन का मूल्य अंकित करने, भंडार की अद्यतन रिपोर्ट प्रतिदिन अंकित करने का निर्देश दिया. सभी एमओ को अपने-अपने क्षेत्रों में पीडीएस की अनवरत जांच करते रहने का निर्देश दिया. निर्धारित मूल्य से अधिक तथा कम वजन देने वाले पीडीएस को अविलंब निलंबन करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी,एसडीओ सत्येंद्र कुमार, सभी गोदाम मैनेजर, सभी एमओ व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.