अरवल (ग्रामीण) : पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों से आये 20 लोगों ने अपनी समस्याओं को सुना कर त्वरित कार्रवाई करने की गुहार लगायी. इस दौरान झूठे मुकदमे में फंसाने, धमकी देने के अलावा अन्य प्रकार के मामले छाये रहे.
पुलिस अधीक्षक ने सभी फरियादियों की फरियाद गंभीरतापूर्वक सुनी व 16 मामलों को ऑन-द-स्पॉर्ट निबटारा किया. शेष बचे मामले को संबंधित थानाध्यक्षों को शीघ्र निबटारा करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.