जनता दरबार में 100 मामले निबटे
अरवल (ग्रामीण) : समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें जिला क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से विभिन्न सदस्यों के सामाधान के लिए जिला पदाधिकारी से मिलकर व आवेदन देकर अपनी फरियाद सुनायी. आयोजित दरबार में अधिकांश मामले बिजली बिल में […]
अरवल (ग्रामीण) : समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें जिला क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से विभिन्न सदस्यों के सामाधान के लिए जिला पदाधिकारी से मिलकर व आवेदन देकर अपनी फरियाद सुनायी. आयोजित दरबार में अधिकांश मामले बिजली बिल में सुधार करने, भूमि विवाद, वृद्धावस्स्था पेंशन, बीपीएल सूची में नाम जोड़ने, आपसी विवाद के आये.
इस दौरान विभिन्न प्रखंडों से 135 मामले आये, जिसमें से 100 मामलों को ऑन-द-स्पॉर्ट निबटारा किया गया. बाकी बचे मामले को संबंधित पदाधिकारियों के पास जांचोपरांत शीघ्र निबटारा करने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी ने जनता दरबार में आये मामलों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए समस्याओं को सुना वह उचित कार्रवाई करने का भरोसा फरियादियों को दिया.
इस अवसर पर एडीएम नरेंद्र कुमार सिन्हा, डीडीसी विंदेश्वरी प्रसाद, एसडीओ सत्येंद्र कुमार, डीएसओ अशोक त्रिपाठी, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.