कल से होगी लोक शिकायत निवारण कार्यालय में सुनवाई
अरवल : पांच जून से जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में सुनवाई शुरू हो जायेगी. डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि जिला स्तर पर सूचना भवन तथा अनुमंडल स्तर पर एसडीओ कार्यालय में परिवार का निबटारा होगा. उन्होंने बताया कि जिला स्तर और अनुमंडल स्तर पर लोक शिकायत कार्यालय का उद्घाटन पांच जून को स्थानीय […]
अरवल : पांच जून से जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में सुनवाई शुरू हो जायेगी. डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि जिला स्तर पर सूचना भवन तथा अनुमंडल स्तर पर एसडीओ कार्यालय में परिवार का निबटारा होगा. उन्होंने बताया कि जिला स्तर और अनुमंडल स्तर पर लोक शिकायत कार्यालय का उद्घाटन पांच जून को स्थानीय विधायक रविंद्र कुमार सिंह करेंगे. उसी दिन तीन बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लोक शिकायत निवारण कार्यालय उद्घाटन होगा,
जिसका लाइव टेलीकास्ट सूचना भवन में दिखलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि लोक शिकायत निवारण प्रथम अपीलीय प्राधिकार, द्वितीय अपीलीय प्राधिकार तथा पुनरीक्षण प्राधिकार की समयसीमा 60 दिन है. सीमा के अंदर शिकायत का निवारण नहीं करने पर संबंधित अधिकारी पर 500 से 5000 तक का दंड उनके वेतन से वसूल किया जायेगा. इसके लिए जिला लोक निवारण पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता नरेंद्र कुमार सिन्हा एवं अनुमंडल स्तर पर जयप्रकाश सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है.