सल्फास की गोलियां लेकर वीआरसी पहुंचा शिक्षक
प्रखंड संसाधन कार्यालय में मची अफरातफरी वेतन काटे जाने पर आत्महत्या करने का उठाया कदम शैक्षणिक कार्य में लापरवाही, एमडीएम में गड़बड़ी समेत कई आरोप हैं शिक्षक करपी : मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन कार्यालय में उस समय अफरातफरी मच गयी जब प्राथमिक विद्यालय, बैर विगहा के प्रधान शिक्षक रामकुमार सिंह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं कार्यालय […]
प्रखंड संसाधन कार्यालय में मची अफरातफरी
वेतन काटे जाने पर आत्महत्या करने का उठाया कदम
शैक्षणिक कार्य में लापरवाही, एमडीएम में गड़बड़ी समेत कई आरोप हैं शिक्षक
करपी : मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन कार्यालय में उस समय अफरातफरी मच गयी जब प्राथमिक विद्यालय, बैर विगहा के प्रधान शिक्षक रामकुमार सिंह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं कार्यालय के अन्य कर्मियों को सल्फास की गोली दिखलाते हुए उसे खाकर आत्महत्या करने की बात कह रहे थे. शिक्षक को ऐसा करते देख कर्मियों एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शालिकराम शर्मा ने रोकने का प्रयास किया. आत्महत्या करने पर उतारू शिक्षक से काफी मशक्कत के बाद सल्फास की गोलियां छीनी जा सकीं. इसकी सूचना बीइओ ने थानाध्यक्ष प्रेमचंद कुमार को दी,
लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले शिक्षक भागने में सफल हो गये.
उक्त शिक्षक पर शैक्षणिक कार्य में लापरवाही, एमडीएम में गड़बड़ी समेत अन्य कई कर्तव्यहीनता के आरोप हैं. इन आरोपों पर बीइओ ने कार्रवाई करते हुए नौ दिनों के वेतन पर रोक लगा दी है. वेतन काटे जाने से नाराज शिक्षक सल्फास की दो गोलियां लेकर वीआरसी कार्यालय आये थे.