प्राक्कलन व नक्शे के अनुसार ही करायें भवन का निर्माण

डीएम की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक हुई बच्चों के लिए बुनियादी केंद्र खोलने का निर्देश दिया एक सप्ताह के अंदर छात्रवृति राशि छात्रों के खाते में डालें अरवल ग्रामीण : डीएम आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में विभाग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 4:03 AM

डीएम की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक हुई

बच्चों के लिए बुनियादी केंद्र खोलने का निर्देश दिया
एक सप्ताह के अंदर छात्रवृति राशि छात्रों के खाते में डालें
अरवल ग्रामीण : डीएम आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में विभाग के पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया. बैठक में पीएचइडी के अधिकारी को निर्देश दिया गया कि जो व्यक्ति शौचालय का निर्माण करा लिए हैं उनके खाते में तत्काल 12 हजार रुपये की राशि डाल दें. वहीं सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार तथा राकेश कुमार के बैठक में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर उनके विरुद्ध स्पष्टीकरण व एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया.
डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में पूर्णकालिक शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रतिनियुक्त करें. इसके साथ ही उच्च विद्यालयों में बने शौचालयों का उपयोगिता प्रमाणपत्र उपलब्ध करायें. कार्यपालक अभियंता भवन को निर्देश दिया कि भवन का निर्माण कार्य गुणवतापूर्वक ,प्राक्कलन एवं मैप के अनुसार करायें. इस प्रकार से कार्य नहीं कराये जाने पर उन्हें कार्य से वंचित रखने के लिए भी कहा गया.
सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक को बच्चों के लिए बुनियादी केंद्र खोलने का निर्देश दिया वहीं एलडीएल को छात्रवृति की राशि छात्रों के खाते में डालने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया. इसके साथ ही परवरिश योजना का लाभ सुलभ कराने का निर्देश दिया. अग्रणी बैंक प्रबंधक को शिविर लगाकर आठ जून को नगर परिषद के सभी वार्डों में खाता खोलने के लिए कहा गया. इसके साथ ही नि:शुल्क आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया.
इसके अलावा खाद्य आपूर्ति, उत्पाद, समाज कल्याण, परिवहन के पदाधिकारियों को जनता की शिकायतों का शीघ्र निष्पादन करने के लिए कहा गया. बैठक में एडीएम नरेंद्र कुमार सिन्हा, डीडीसी विंदेश्वरी प्रसाद, सीएस डाॅ नर्मदेश्वर प्रसाद, वरीय उपसमाहर्ता नसीब लाल दास, गणेश कुमार, राकेश रंजन, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, डीइओ ओमप्रकाश, डीपीओ राजेश कुमार, डीडब्लूओ दिलेंद्र कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version