पानी के लिए किसान निहार रहे आसमान
वंशी (अरवल) : रोहण नक्षत्र समापन पर है और क्षेत्र में एक बुंद भी पानी नहीं है. किसान पानी के लिए आसमान निहार रहे हैं. इस नक्षत्र में किसान अपनी खेतों में धान समेत विभिन्न प्रकार का पौधा डालते हैं. लेकिन मौसम की बेरूखी के कारण प्रखंड क्षेत्र के किसान पिछले कई वर्ष से आंसु […]
वंशी (अरवल) : रोहण नक्षत्र समापन पर है और क्षेत्र में एक बुंद भी पानी नहीं है. किसान पानी के लिए आसमान निहार रहे हैं. इस नक्षत्र में किसान अपनी खेतों में धान समेत विभिन्न प्रकार का पौधा डालते हैं. लेकिन मौसम की बेरूखी के कारण प्रखंड क्षेत्र के किसान पिछले कई वर्ष से आंसु बहा रहे हैं.
सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के दर्जनों गांवों में पानी का लेयर काफी नीचे चला गया है जिससे इस क्षेत्र के किसान महंगी डीजल जलाने को बाध्य हैं.बताते चलें कि इस वर्ष किसानों का शुभारंभ नक्षत्र रोहनी में एक तिहाई भी क्षेत्र में धान का बिचड़ा नही डाल पाये हैं.सोमवार को नक्षत्र के समापन पर अहले सुबह ही गरज के साथ कुछ बुंदा बांदी हुई .