कार्य में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी

करपी (अरवल) : मुख्यालय स्थित सामुदायिक सह प्रशिक्षण केंद्र में बुधवार को बीएलओ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने की. एसडीओ ने उपस्थित बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि 18 से 24 वर्ष तथा 24 से 40 वर्ष के मतदाताओं का एज ग्रुप का ड्रेस आउट करें. जिन मतदाताओं का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 4:45 AM

करपी (अरवल) : मुख्यालय स्थित सामुदायिक सह प्रशिक्षण केंद्र में बुधवार को बीएलओ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने की. एसडीओ ने उपस्थित बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि 18 से 24 वर्ष तथा 24 से 40 वर्ष के मतदाताओं का एज ग्रुप का ड्रेस आउट करें.

जिन मतदाताओं का नाम एवं फोटो में त्रूटि है उसे सुधार करें. उन्होंने कहा कि यह कार्य डोर टू डोर जाकर करें. इस कार्य को जून के अंतिम सप्ताह से शुरू कर अक्तूबर के अंतिम सप्ताह तक पूरा कर लें. इस कार्य में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. इसलिए आप सभी इस कार्य को तत्परता के साथ निर्धारित समय तक अवश्य पूरा करा लें. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश्वर कुमार समेत सभी बीएलओ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version