मोदी ने दुनिया में बढ़ाया भारत का स्वाभिमान: भाजपा

सांगठनिक चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विचार-विमर्श गांव-गांव जाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियां लोगों को बताएं कार्यकर्ता कुर्था (अरवल) : नरेंद्र मोदी ने दुनिया में भारत का स्वाभिमान बढ़ाया है. कांग्रेस के दस सालों में पांच प्रतिशत विकास दर की अपेक्षा 7.6 प्रतिशत विकास दर पर मोदी ने देश में लाकर खड़ा किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 1:10 AM

सांगठनिक चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विचार-विमर्श

गांव-गांव जाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियां लोगों को बताएं कार्यकर्ता
कुर्था (अरवल) : नरेंद्र मोदी ने दुनिया में भारत का स्वाभिमान बढ़ाया है. कांग्रेस के दस सालों में पांच प्रतिशत विकास दर की अपेक्षा 7.6 प्रतिशत विकास दर पर मोदी ने देश में लाकर खड़ा किया. उक्त बातें भाजपा नेताओं ने पार्टी के सांगठनिक चुनाव को लेकर विचार-विमर्श के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि युवाओं को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने तथा बूथ अध्यक्ष ,पंचायत अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष का चयन करने की प्रक्रिया की जा रही है.
भाजपा के जिला महामंत्री ज्योति रंजन कुमार, जिला सदस्यता प्रभारी आनंद कुमार चंद्रवंशी, जी उपाध्यक्ष लाला साव द्वारा संयुक्त रूप से प्रखंड क्षेत्र के नदौरा, मोतेपुर, कुर्था, मानिकपुर, धमौल, बारा सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण करते हुए प्रधानमंत्री के दो साल के कार्यकाल का विवरण आम आवाम के बीच करने की बात कही. भाजपा नेताओं ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में भारत विश्व मंच पर पहली कतार में खड़ा दिख रहा है. प्रधानमंत्री ने बीएसएनएल को महज दो वर्षों के कार्यकाल में 672 करोड़ का लाभ पहुंचाया है. जबकि कांग्रेस शासनकाल में 8 हजार करोड़ के घाटे में चल रहा था.
मोदी ने किसानों को फसल बीमा 48 प्रतिशत कर दिया. इंदिरा आवास योजना की राशि एक लाख बीस हजार रुपया कर दी. गांव भ्रमण के दौरान मंडल महामंत्री सुधीर शर्मा, उमेश चंद्र वरुण, डाॅ. नंद किशोर कुमार, आर्य रंजनाथ दुबे समेत कई भाजपा नेता शामिल थे. उक्त आशय की जानकारी उन्होंने प्रेस बयान जारी कर दी.

Next Article

Exit mobile version