अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़

पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार आरोपित कई कांडों में शामिल- एसपी अरवल (ग्रामीण) : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर वाहन लूट गिरोह में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने चोरी की एक बाइक और ट्रैक्टर बरामद किये हैं. एसपी दिलीप कुमार मिश्र ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 4:20 AM

पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया

गिरफ्तार आरोपित कई कांडों में शामिल- एसपी
अरवल (ग्रामीण) : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर वाहन लूट गिरोह में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने चोरी की एक बाइक और ट्रैक्टर बरामद किये हैं. एसपी दिलीप कुमार मिश्र ने नगर थाने में वाहन लूट गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बताया कि आठ जून को रामपुर चौरम के सुरती बिगहा मंदिर के समीप से हथियारबंद लोगों ने एक बाइक लूट ली थी. इस दौरान ट्रैक्टर भी लूटने का प्रयास किया गया था.
एसपी ने बताया कि वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए डीएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया था. टीम में पुलिस उपाधीक्षक भास्कर रंजन, थानाध्यक्ष स्वराज कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे. एसपी ने बताया कि मोबाइल ट्रेकिंग के आधार पर अलग-अलग जगहों से सकलदेव महतो, राजू कुमार उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार सकलदेव महतो बैदराबाद तथा राजू कुमार उर्फ सोनू जहानाबाद का रहनेवाला है. इनके पास से लूटी गयी गाड़ी भी बरामद की गयी है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नालंदा और जहानाबाद में भी कई कांडों में संलिप्त हैं.
एसपी ने कहा कि लूट की घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मौके पर सदर थानाध्यक्ष कन्हैया सिंह, डीएसपी संतोष कुमार, भास्कर रंजन, स्वराज कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version