गर्भवती महिलाओं की एचआइवी जांच कराएं, उपायों पर विस्तार से हुई चर्चा

अरवल ग्रामीण : सिविल सर्जन सभाकार कक्ष में एड्स नियंत्रण के मुद्दे पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ. इस मौके पर सिविल सर्जन डाॅ. नन्देश्वर प्रसाद ने कहा कि अस्पताल आने वाले या अस्पताल से बाहर रहने वाले सभी गर्भवती महिलाओं की एचआइवी जांच कराएं एवं गर्भवती महिला के होने वाले बच्चे को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 4:14 AM

अरवल ग्रामीण : सिविल सर्जन सभाकार कक्ष में एड्स नियंत्रण के मुद्दे पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ. इस मौके पर सिविल सर्जन डाॅ. नन्देश्वर प्रसाद ने कहा कि अस्पताल आने वाले या अस्पताल से बाहर रहने वाले सभी गर्भवती महिलाओं की एचआइवी जांच कराएं एवं गर्भवती महिला के होने वाले बच्चे को एड्स से बचाने के लिए उपचार करें ताकि एड्स से ग्रस्त गर्भवती महिलाओं के बच्चे पर एड्स का प्रभाव न पड़ सके.

उन्होंने एड्स से बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की. प्रदेश से लौटने वाले लोगों की एचआइवी जांच अवश्य कराने के लिए कहा. एड्स से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कराने को कहा. एड्स से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलात रहने को कहा. अपने संबोधन में कहा कि एड्स छूआछूत की बीमारी नहीं है. एड्स से ग्रस्त रोगी के साथ लोग भेदभाव नहीं बरतें बल्कि उसके साथ कुशल व्यवहार करें.

प्रशिक्षण में प्रत्येक प्रखंड से दो-दो एएनएम, दो आशा फैसीलेटर दो, दो बीएचएम तथा दो- दो बीसीएम ने भाग लिया. जबकि प्रशिक्षक के रूप में डाॅ. विन्देश्वरी शर्मा, रंजन कुमार, पंकज कुमार ,प्रभात कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version