पिस्तौल का भय दिखा की लूटपाट
वंशी (अरवल) : हथियार से लैश अपराधियों ने सोमवार को बाजीतपुर मेला के निकट घात लगाये चोरों ने पशु व्यापारी समझ बुद्धबिगहा गांव के ग्रामीणों को पिस्तौल का भय दिखा कर लूटपाट की. ग्रामीणों ने अपने गांव के लोगों को चारी की घटना की जानकारी दी. ग्रामीण चोर चोर का हल्ला करते हुए निकले तो […]
वंशी (अरवल) : हथियार से लैश अपराधियों ने सोमवार को बाजीतपुर मेला के निकट घात लगाये चोरों ने पशु व्यापारी समझ बुद्धबिगहा गांव के ग्रामीणों को पिस्तौल का भय दिखा कर लूटपाट की. ग्रामीणों ने अपने गांव के लोगों को चारी की घटना की जानकारी दी. ग्रामीण चोर चोर का हल्ला करते हुए निकले तो चोर अपनी जान बचाने के लिए मेला में भाग गये. जहां ग्रामीणों ने दो चोर को पकड़ कर जम कर पिटाई कर दी.
एक चोर भागने में सफल रहा. चोर को मेला मालिक ने अपने कब्जे में कर किंजर थाने की पुलिस के हवाले किया. किंजर थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सुधांशु ने बताया कि मामले के बारे में तहकीकात की जा रही है.
पकड़े गये दोनों चोर वंशी थाना क्षेत्र के माली ग्राम का बताया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक इस मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं करवायी गयी है. सूत्रों का कहना है कि बुद्ध बिगहा निवासी सेठ यादव जो मेला से अपने घर जा रहे थे उन्हीं को पिस्तौल का भय दिखा कर चोरों ने लूटपाट की है.