अरवल (ग्रामीण) : नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला मुख्यालय में नशा मुक्त जिला बनाने के लिए प्रशिक्षु डीएसपी भास्कर रंजन के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया गया. रैली नगर थाने से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए समाहरणालय पर जाकर संपन्न हुआ. रैली में मुख्यालय शहर के आवासीय सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर के छात्र-छात्राओं के अलावा पुलिसकर्मियों ने भी भाग लिया.
रैली के माध्यम से नशा मुक्त जिला बनाने के लिए कई प्रकार के आकर्षक स्लोगन भी प्रस्तुत किये गये. मानव शरीर में नशा सेवन से होनेवाली परेशानियों को स्लोगन के माध्यम से दरसाया गया. रैली को संबोधित करते हुए डीएसपी रंजन ने कहा कि नशे की चपेट में आने से कई घरों में आर्थिक स्थिति के साथ पारिवारिक कलह का भी सामना करना पड़ता है.