सड़कों पर जमा नाले के पानी से हो रही परेशानी
कुर्था (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के कुर्था -गया मुख्य सड़क पर इन दिनों बह रहे नाले का गंदा पानी से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. बताते चलें की कुर्था- गया मुख्य सड़क देवी स्थान मोड़ से लेकर कुर्था थाना के मुख्य द्वार व बीच बाजार के बारा पथ के समीप सड़कों […]
कुर्था (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के कुर्था -गया मुख्य सड़क पर इन दिनों बह रहे नाले का गंदा पानी से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. बताते चलें की कुर्था- गया मुख्य सड़क देवी स्थान मोड़ से लेकर कुर्था थाना के मुख्य द्वार व बीच बाजार के बारा पथ के समीप सड़कों पर बह रहे नाले के पानी से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि उक्त सड़क मार्ग से अकसर अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक का आना जाना होता है.
परंतु अब तक किसी ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई है. इस बाबत बाजार निवासी शब्बीर आलम ने बताया कि सड़क पर जमे गंदे नाले के पानी से लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों उत्पन्न होती है. वहीं उन्होंने अरवल डीएम से कुर्था -गया मुख्य सड़क के दोनों तरफ नाले का निर्माण कराने की मांग की है. वहीं शालिग्राम साव ने बताया कि सड़क के किनारे नाले का निर्माण नहीं होने से काफी कठिनाइयां उत्पन्न होती है. खासकर सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि अगर जनप्रतिनिधि योजना पारित कर सड़क के दोनों तरफ नाली का निर्माण कार्य कराया जा सकता है.