अरवल ग्रामीण : मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ नर्मदेश्वर प्रसाद ने सोमवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान इन्होंने कई चिकित्सकों को अनुपस्थित व कई चिकित्सकों को ससमय डियूटी पर तैनात नहीं पाया. जबकि ओपीडी में रोस्टर के अनुकूल आठ चिकित्सकों की डियूटी लगायी गयी थी. वहीं आकस्मिक विभाग में एक चिकित्सक की तैनाती थी. निरीक्षण के दौरान आकस्मिक विभाग को छोड़कर ओपीडी में एक चिकित्सक पाये गये. अन्य चिकित्सक अपने निर्धारित समय से विलंब से पहुंचे जिसके कारण मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने चेतावनी देते हुए समय पर डियूटी आने को कहा.
इसके बावजूद भी तीन चिकित्सक बिना बताये अनुपस्थित रहे जिनसे स्पष्टीकरण मांगी गयी है. इस दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मीयों को ड्रेसकोड में एवं अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से करने को कहा. अस्पताल परिसर को हमेशा साफ रखने एवं मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया . रोस्टर के अनुसार डियुटी पर तैनात नहीं रहने वाले चिकित्सक पर विभागीय कार्रवाई करने की भी बात कही.