सामुदायिक भवन में चल रहा थाना
वंशी (अरवल) : सरकार ने थाने को माॅडल भवन तथा विभिन्न योजनाओं को चला कर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रहा है, लेकिन इसका फायदा आज भी वंशी थाने को नहीं मिला. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि अस्सी के दशक में यहां ओपी बनाया गया था, ताकि स्थानीय लोगों को उग्रवादी संगठन से […]
वंशी (अरवल) : सरकार ने थाने को माॅडल भवन तथा विभिन्न योजनाओं को चला कर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रहा है, लेकिन इसका फायदा आज भी वंशी थाने को नहीं मिला. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि अस्सी के दशक में यहां ओपी बनाया गया था, ताकि स्थानीय लोगों को उग्रवादी संगठन से निजात दिलायी जा सके. उसी समय से यह थाना सामुदायिक भवन में चल रहा है. रतजगा करती है पुलिस.
शौचालय नहीं रहने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर महिला पुलिस को. गरमी के दिनों में पुनपुन नदी में पानी नहीं होता, तो शौच जाने के लिए जवानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मनोरंजन भवन में कैदियों को रखा जाता है. वहीं, पशु अस्पताल, मनरेगा भवन में पुलिस के जवान डेरा डाले रहते हैं. थानाध्यक्ष ने एसपी से इन समस्याओं से निजात की मांग की है.