जीविका समूह से जुड़े लोगों को चूजा उपलब्ध कराये गये

अरवल ग्रामीण : सदर प्रखंड के कई गांवो में जीविका परियोजना के तहत जीविका समूह से जुड़ी एक सौ दीदियों को मुर्गी का चूजा वितरित किया गया. इसके तहत भदासी में 3, फेकु विगहा में 17, डगरा आहर में 14, बृंदावन में 11, मखदुमाबाद में 16, निसरपुर सरवर में 19, सुखी विगहा में 5 , […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 6:06 AM

अरवल ग्रामीण : सदर प्रखंड के कई गांवो में जीविका परियोजना के तहत जीविका समूह से जुड़ी एक सौ दीदियों को मुर्गी का चूजा वितरित किया गया. इसके तहत भदासी में 3, फेकु विगहा में 17, डगरा आहर में 14, बृंदावन में 11, मखदुमाबाद में 16, निसरपुर सरवर में 19, सुखी विगहा में 5

, एवं खोखड़ी गांव में 15 दिदियों को चूजा उपलब्ध कराये गये. इस अवसर पर एलएचएस उपेन्द्र चौधरी एवं क्षेत्रीय समन्वयक शिव बहादुर ने अपने संबोधन में कहा कि जीविका समूह से जुड़े 100 दीदियों को रोजगार खड़ा करने के लिए उन्नत किस्म की मुर्गी के चूजा उपलब्ध कराये गये. ताकि वे अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकें. समूह से जुड़ी दीदियो को चूजे के पालन पोषण एवं उसके रख रखाव व रोग से निदान के लिए कई तरह के उपाय भी बताये गये. इस अवसर पर जीविका के कई कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version