अरवल ग्रामीण : आयकर विभाग के तत्वावधान में मुख्यालय शहर के अरोमा होटल में अघोषित संपत्ति एवं काला धन से संबंधित विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता आयकर विभाग के अधिवक्ता सूर्य भूषण प्रसाद ने की. सेमिनार में संयुक्त आयकर आयुक्त सीजे सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने आम लोगों एवं व्यवसायियों को अघोषित संपत्ति एवं काला धन रखने के संबंध में एक नीति बनायी है.
इसके तहत आम लोगों को 30 से 45 प्रतिशत आयकर चुका कर सफेद बनाने की सलाह उन्होंने दी. ऐसा नही करने पर होने वाली कठिनाइयों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. आम लोगों को सरकार की इस योजना का लाभ उठाने की सलाह दी गयी. इस अवसर पर आयकर उपायुक्त डीपीएम शर्मा, आयकर अधिकारी संजय कुमार आदि उपस्थित थे.