डॉक्टर को पीटे जाने के विरोध में अस्पताल में तालाबंदी

लहलादपुर : अज्ञात अपराधियों द्वारा चिकित्सक को पीटे जाने के विरोध में चिकित्सा प्रभारी सहित सभी चिकित्सा कर्मियों ने पीएचसी में ताला जड़ कर प्रदर्शन किया एवं हड़ताल पर रहे. चिकित्सा प्रभारी डॉ बाबुलाल प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की संध्या लगभग छह बजे डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह अपने घर जा रहे थे कि जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2016 6:08 AM

लहलादपुर : अज्ञात अपराधियों द्वारा चिकित्सक को पीटे जाने के विरोध में चिकित्सा प्रभारी सहित सभी चिकित्सा कर्मियों ने पीएचसी में ताला जड़ कर प्रदर्शन किया एवं हड़ताल पर रहे. चिकित्सा प्रभारी डॉ बाबुलाल प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की संध्या लगभग छह बजे डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह अपने घर जा रहे थे कि जनता बाजार-पैगम्बरपुर मुख्य सड़क पर मिर्जापुर गांव में सुनसान जगह पर पूर्व से घात लगाये पांच-छह लोगों ने लाठी-डंडे से उन पर वार कर दिया,

जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गये. किसी तरह जान बचा कर मौके से भागे जख्मी चिकित्सक ने सदर अस्पताल छपरा में अपना इलाज करवाया. हड़ताल पर बैठे चिकित्सा प्रभारी श्री प्रसाद ने बताया कि इस संबंध में सीएस एवं थानाध्यक्ष को सूचना दे दी गयी है. जब तक चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा के लिए सीएस का कोई आदेश नहीं आता तथा इसका कोई निदान नहीं निकलता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. प्रभारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आयुष चिकित्सक डॉ दुर्गा प्रसाद पांडेय, दंत चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार चौधरी आदि भी मौके पर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version