ईद के मद्देनजर सतर्कता बरतने का निर्देश
अरवल (ग्रामीण) : जिला दंडाधिकारी एवं समाहर्ता की गोपनीय शाखा द्वारा ईद के मद्देनजर सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया गया है. थानाध्यक्ष व बीडीओ को असामाजिक तत्वों नजर रखने का निर्देश दिया गया है. अफवाह फैलानेवालों पर भी कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को शांति व्यवस्था बनाये रखने का […]
अरवल (ग्रामीण) : जिला दंडाधिकारी एवं समाहर्ता की गोपनीय शाखा द्वारा ईद के मद्देनजर सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया गया है. थानाध्यक्ष व बीडीओ को असामाजिक तत्वों नजर रखने का निर्देश दिया गया है. अफवाह फैलानेवालों पर भी कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है.
सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को शांति व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया गया. जिले की 20 चिह्नित जगहों पर चार लाठी बल व चार शस्त्र बल के अलावा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इस पर्व को लेकर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपस्वास्थ्य केंद्र व सदर अस्पतालों में डॉक्टरों की टीम की तैनाती करने को कहा गया है. इसके लिए मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसकी दूरभाष संख्या 228815 है. नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा.