जलजमाव से लोगों को हो रही परेशानी
जलजमाव की समस्या का निदान करने की जिला प्रशासन से मांग की. करपी (अरवल) : प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय करपी के मुख्य द्वार पर जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. प्रवेश द्वार के सामने जलजमाव होने से न केवल छात्रों को विद्यालय जाने में बल्कि लोगों को बाजार जाने में […]
जलजमाव की समस्या का निदान करने की जिला प्रशासन से मांग की.
करपी (अरवल) : प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय करपी के मुख्य द्वार पर जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. प्रवेश द्वार के सामने जलजमाव होने से न केवल छात्रों को विद्यालय जाने में बल्कि लोगों को बाजार जाने में भी परेशानी हो रही है. उच्च विद्यालय परिसर में कन्या मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय, दो -दो आंगनबाड़ी केंद्र भवन, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, एक नि:शक्त बच्चों का विद्यालय तथा बीआरसी का कार्यालय है. इन शैक्षणिक केंद्रों में प्रतिदिन सैकड़ों बच्चों के अतिरिक्त इनके अभिभावकों एवं शिक्षकों का आना जाना लगा रहता है.
इसके प्रवेश द्वार के सामने वाहनों के आने जाने से गड्ढा बन गया है, जिसमें वर्षा का पानी जमा रहता है. वहीं बाजार का नाला भी क्षतिग्रस्त हो गया है और गंदा पानी बह रहा है. ऐसे में इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो इससे कई तरह की बीमारियों के फैलने का डर रहेगा. बुद्धिजीवियों ने इस समस्या का निदान करने की मांग जिला प्रशासन से की है.