समय पर करें विकास कार्यों का निबटारा
समीक्षात्मक बैठक में डीएम ने अधिकारियों व अभियंताओं को दिया निर्देश अरवल, ग्रामीण : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में समीक्षात्मक बैठक की गयी. इसमें एनएच 98 की परियोजना की समीक्षा की गयी. इस दौरान गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय कार्यों का निष्पादन करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में […]
समीक्षात्मक बैठक में डीएम ने अधिकारियों व अभियंताओं को दिया निर्देश
अरवल, ग्रामीण : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में समीक्षात्मक बैठक की गयी. इसमें एनएच 98 की परियोजना की समीक्षा की गयी. इस दौरान गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय कार्यों का निष्पादन करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में जिला पदाधिकारी ने एनएच 98 के सहायक अभियंता संजय शर्मा को कई आवश्यक निर्देश दिये गये. इसके तहत बलिदाद स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण के तहत चारों तरफ सीढियां का निर्माण एवं लाइट लगाने का निर्देश दिया. तालाब में किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो उसके लिए ध्यान रखने को कहा गया.
उक्त तालाब को पर्यटन विभाग के द्वारा आकर्षक बनाया जायेगा. वहीं अरवल मोड़ के पास एनएच 98 के दोनों तरफ पक्की नाली बनाने का निर्देश दिया गया. अरवल शहर के एनएच 98 का विस्तार बड़ी नहर के पश्चमी किनारे चाट पर करने के लिए प्रस्ताव मांगा गया. मुख्यालय शहर के एनएच 110 के दोनों तरफ पक्की नाली बनाने का निर्देश भू अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, डीएसओ, अशोक कुमार त्रिपाठी, सीएस राज कुमार शर्मा के अलावे अन्य पदाधिकारी शामिल थे.