प्रखंड कार्यालय के समक्ष ग्रामीणों ने दिया धरना

फर्जी जाति प्रमाणपत्र पर मुखिया बनने का लगा रहे थे आरोप पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने सीओ से मिल कर की कार्रवाई की मांग हुलासगंज : प्रखंड क्षेत्र के बौरी पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया योगेंद्र कुमार पर पंचायत चुनाव में कथित फरजीवाड़े को लेकर पंचायत के दर्जनों लोगों ने प्रखंड कार्यालय गेट के समक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 6:29 AM

फर्जी जाति प्रमाणपत्र पर मुखिया बनने का लगा रहे थे आरोप

पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने सीओ से मिल कर की कार्रवाई की मांग
हुलासगंज : प्रखंड क्षेत्र के बौरी पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया योगेंद्र कुमार पर पंचायत चुनाव में कथित फरजीवाड़े को लेकर पंचायत के दर्जनों लोगों ने प्रखंड कार्यालय गेट के समक्ष धरना दिया.
धरना में शामिल लोग उन पर फर्जी तरीके से अनुसूचित जाति प्रमाण-पत्र बनवाकर चुनाव लड़ने का आरोप लगा रहे थे. धरने की अध्यक्षता कर रहे वीरेंद्र दास ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र की जांच करने की मांग
प्रशासन से की.
धरना के माध्यम से पंचायत चुनाव 2016 में फरजी तरीके से बने मुखिया के सर्टिफिकेट को रद्द करते हुए नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी. धरना के बाद वीरेंद्र दास सहित पांच लोगों ने सीओ शुभेंद्र कुमार झा से मिलकर ज्ञापन सौंपा तथा मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कर कार्रवाई की मांग की. धरना में पंचायत के दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version