गुरु पूर्णिमा पर हुई गुरु की आराधना

अरवल (ग्रामीण) : गुरु पूर्णिमा को लेकर जिला क्षेत्र में काफी उत्साह व उमंग कायम रहा. अहले सुबह से ही छात्र-छात्राओं से लेकर अन्य लोग अपने गुरु की आराधना में जुट गये. छात्र-छात्राओं ने अपने गुरु का चरणवंदना कर उन्हें उपहार स्वरूप कई चीजें भेंट की. वहीं, पतंजलि, अरवल द्वारा तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा महोत्सव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2016 7:11 AM

अरवल (ग्रामीण) : गुरु पूर्णिमा को लेकर जिला क्षेत्र में काफी उत्साह व उमंग कायम रहा. अहले सुबह से ही छात्र-छात्राओं से लेकर अन्य लोग अपने गुरु की आराधना में जुट गये.

छात्र-छात्राओं ने अपने गुरु का चरणवंदना कर उन्हें उपहार स्वरूप कई चीजें भेंट की. वहीं, पतंजलि, अरवल द्वारा तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयेाजन पंडित जनार्दन जी के वैदिक मंत्रों व हवन से हुआ. मौके पर गुरु महिला पर कई वक्ताओं ने विस्तार से चर्चा की. मौके पर भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी सह योग प्रचारक सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्ति को पतंजलि के प्रतीक चिह्न से सम्मानित किया गया,
जबकि जिले के हिमालय रेसिडेंटल विद्यालय, असेंबली ऑफ गॉड स्कूल, सकरी, अरवल, एसडीएस विद्यालय, अरवल, नेशनल पब्लिक स्कूल, बीमरे आफ स्कूल, भदासी सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने गुरु से मिल कर आर्शीवाद प्राप्त किया. वहीं, संघ कार्यालय में गया विभाग के प्रचारक उमेश रंजन के नेतृत्व में गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. वक्ताओं ने कहा कि अषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है.
इसी दिन महर्षि वेद व्यास जी का जन्म हुआ था. गुरु के मार्ग दर्शन
में ही जीवन की दिशा परिवर्तित हो सकती है. इसके लिए गुरु के प्रति निष्ठा, विश्वास व श्रद्धा की आवश्यकता पर बल दिया गया.
मौके पर शेषनाग ठाकुर, धीरज कुमार, रंजन मिश्र, राधाकांत, चंदन कुशवाहा के अलावा कई लोग
मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version