योजना के कार्यान्वयन में सहयोग करें : डीएम

अरवल (ग्रामीण) : जिला मुख्यालय के अांबेडकर भवन में पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन कुर्था विधायक सत्यदेव सिंह व पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 8:32 AM
अरवल (ग्रामीण) : जिला मुख्यालय के अांबेडकर भवन में पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन कुर्था विधायक सत्यदेव सिंह व पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों से कहा कि सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है.
पंचायत भवन में सभी पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यालय संचालित किया जायेगा. सभी पंचायतों को वर्ष में चार आमसभा करने के साथ ही अपने क्षेत्र के विकास में प्रयत्नशील रहने को कहा. कुर्था विधायक ने कहा कि सरकार अपने सात निश्चयों को धरातल पर उतारने के लिए कृतसंकल्पित है.
अरवल विधायक रवींद्र सिंह ने कहा कि नव निर्वाचित प्रतिनिधि पारदर्शी ढंग से कार्य करें ताकि आमजनों को योजनाओं की जानकारी एवं शत-प्रतिशत लाभ मिल सके. पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गयी. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लाइव संबोधन का टेलीकास्ट नगर भवन में दिखाया गया. उन्होंने जन प्रतिनिधियों को कार्य करने की विधि विस्तार से बताते हुए शराबबंदी को पूरे देश में लागू करने की बात कही. इस अवसर पर नगर भवन में लोक जत्था द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के बारे में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया.
इसके साथ गीत- संगीत के माध्यम से सभी लोगों को आगाह किया गया. इस अवसर पर डीडीसी विंदेश्वरी प्रसाद, एसडीओ सत्येंद्र कुमार, वरीय उपसमाहर्ता अशोक कुमार, जिला पर्षद अध्यक्ष रंजय कुमार, सभी मुखिया, सभी पंचायत समिति सदस्य, सभी प्रमुख, सभी उपप्रमुख के अलावा अन्य संबंधित लोग मौजूद थे.
अरवल (ग्रामीण) : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समाहरणालय में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीएम ने बंध्याकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तेजी से कार्य करने को कहा. उन्होंने महिलाओं को विश्वास में लेकर सिजेरियन ऑपरेशन के समय ही बंध्याकरण करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी स्वास्थ्यकर्मियों को बंध्याकरण के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने के साथ ही पुरुषों को भी नसबंदी कराने के लिए प्रेरित करने को कहा.
सरकारी पुरुष को नसबंदी कराने पर उन्हें एक इंक्रीमेंट देने की बात कही. सभी चिकित्सकों व कर्मियों को शिविर लगा कर बंध्याकरण का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन राजकुमार शर्मा, एफपी डाॅ पुरुषोत्तम कुमार निराला, एसीएमओ डाॅ विजय कुमार, डीपीएम मुक्ता भारती, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद के अलावा सभी पीएचसी प्रभारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version