आधा दर्जन लोग फुड प्वाइजनिंग के शिकार

करपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के बधरा गांव में श्राद्धकर्म में भाग लेने आये परिवार के आधे दर्जन लोग फुड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये. आनन फानन में सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करपी लाया गया. जहां एक बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया गया ,शेष का इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 4:38 AM

करपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के बधरा गांव में श्राद्धकर्म में भाग लेने आये परिवार के आधे दर्जन लोग फुड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये. आनन फानन में सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करपी लाया गया. जहां एक बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया गया ,शेष का इलाज पीएचसी में चल रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ वासुदेव नारायण ने बताया कि सभी लोग फुड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये हैं.

मिली जानकारी के अनुसार राजदेव सिंह के निधन होने के बाद कहीं दूसरे जगह रह रहे परिवार के सदस्य श्राद्धकर्म में भाग लेने आये थे. गुरुवार को श्राद्धकर्म होना था लेकिन बुधवार की रात में ही लोगों की तबियत खराब होने लगी. सूचना मिलते ही करपी स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस गांव में आकर पूजा कुमारी, अविनाश कुमार, पूण्यदेव सिंह, विकास कुमार, रिमा कुमारी, संगीता कुमारी एवं मिथिलेश सिंह के पुत्र को करपी ले जाया गया. मिथिलेश सिंह के पुत्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए अरवल रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version