चारू मजुमदार का शहादत दिवस मनाया गया
अरवल : भाकपा माले के संस्थापक महासचिव का. चारू मजुमदार का 45वां शहादत दिवस पार्टी जिला कार्यालय सहित जिले के विभिन्न जगहों पर मनायी गयी. इस संबंध में बताया गया कि शहादत दिवस मनाने के पूर्व पार्टी कार्यालय में उपेंद्र राम के द्वारा झंडोतोलन किया गया. इसके बाद कॉमरेड मजुमदार के चित्र पर माल्यार्पन कर […]
अरवल : भाकपा माले के संस्थापक महासचिव का. चारू मजुमदार का 45वां शहादत दिवस पार्टी जिला कार्यालय सहित जिले के विभिन्न जगहों पर मनायी गयी. इस संबंध में बताया गया कि शहादत दिवस मनाने के पूर्व पार्टी कार्यालय में उपेंद्र राम के द्वारा झंडोतोलन किया गया. इसके बाद कॉमरेड मजुमदार के चित्र पर माल्यार्पन कर श्रद्धांजलि दी गयी. इसके अलावा खमैनी पंचायत के आकोपुर गांव में कॉमरेड गणेश यादव,
कॉमरेड रविंद्र यादव भी कार्यक्रम आयोजित कर मजुमदार को श्रद्धांजलि दी . सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 28 जुलाई हम लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन है. पार्टी के संस्थापाक महासचिव कॉमरेड मजुमदार को 1972 में प. बंगाल के लाल बाजार थाने के लॉकअप में हत्या कर दी गयी थी. वक्ताओं ने कहा की पार्टी के सदस्यों को यह सकंल्प लेना चाहिए कि कॉमरेड मजुमदार के विचारों को अपना कर गरीब, दलितों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध में मुंह तोड़ जवाब दिया जा सकता है.