पशु चिकित्सा शिविर का हुआ उद्घाटन
Advertisement
पशुओं की बीमारियों का होगा इलाज
पशु चिकित्सा शिविर का हुआ उद्घाटन करपी (अरवल) : वंशी प्रखंड के मंगा बिगहा में आयोजित पशु चिकित्सा शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने किया. इस मौके पर उपस्थित पशुपालकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में यह शिविर लगाया जायेगा. शिविर में पशुओं की होने वाली विभिन्न प्रकार […]
करपी (अरवल) : वंशी प्रखंड के मंगा बिगहा में आयोजित पशु चिकित्सा शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने किया. इस मौके पर उपस्थित पशुपालकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में यह शिविर लगाया जायेगा. शिविर में पशुओं की होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जायेगा. चिकित्सा के साथ टीकाकरण भी किये जायेगें. पशुओं में होने वाली विभिन्न प्रकार के रोग होने पर पशु चिकित्सकों से दूरभाष पर भी संपर्क कर इलाज करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पशुपालन एक बेहतर व्यवसाय भी है.
पशुपालकों को पशुओं के लिए ऋण भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इस मौंके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डाॅ वाल्मिकी शर्मा डॉ अनिल कुमार, पूर्व प्रखंड प्रमुख योगेंद्र प्रसाद, प्रमुख महाराणा सिंह, स्थानीय मुखिया ललन कुमार ने भी संबोधित किया. डाॅ अनिल कुमार ने बताया कि पशुओं को होने वाले गलाघोटूं एवं लंगड़ी रोग का टीका दिया गया है. शिविर में भीर वैक, एवने, मइकान एवं जेटोल कंपनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. शिविर में सैकड़ों पशुओं की चिकित्सा एवं टीकाकरण नि:शुल्क किया गया. उन्होंने बताया कि 20 अगस्त तक यह शिविर विभिन्न गांवों में लगाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement